दैनिक सांध्य बन्धु प्रयागराज। नैनी थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में नर्सरी कक्षा के छात्र की संदिग्ध मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक छात्र की पहचान चार वर्षीय शिवाय के रूप में हुई है, जो डीडीएस जूनियर हाईस्कूल में नर्सरी का छात्र था। इस घटना के बाद परिजनों ने स्कूल के दो शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
शिवाय के साथ उसका भाई सुमित और बहन पूर्वी भी उसी स्कूल में पढ़ते हैं। सुमित ने परिजनों को बताया कि शिवाय काफी देर से रो रहा था। इसी दौरान एक महिला टीचर उसे सुमित की कक्षा में ले आई और बेंच पर बैठा दिया। जब वह शांत नहीं हुआ तो एक महिला टीचर ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे उसका सिर बेंच से टकरा गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। गिरने के बाद शिवाय की हालत गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने घटना को छुपाने की कोशिश की और बच्चे को समय पर अस्पताल भी नहीं पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।