दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मझगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में चार वर्षीय मासूम बच्ची से दुराचार के मामले में पुलिस ने चार संदिग्ध युवकों के डीएनए नमूने जांच के लिए भेजे हैं। जबकि घटना के पांच दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। बच्ची की हालत में सुधार होने पर उसे एलगिन महिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन वह अभी भी मानसिक आघात में है।
घटना 26 अप्रैल की है, जब गांव में एक विवाह समारोह चल रहा था और पान उमरिया क्षेत्र से बारात आई हुई थी। बच्ची की मां उसे तैयार कर विवाह में शामिल होने की तैयारी में लगी थी। इस बीच बच्ची अपनी ताई के घर गई, और फिर अचानक गायब हो गई। देर रात करीब 10 बजे बच्ची घर से 200 मीटर दूर सड़क पर घायल अवस्था में मिली।
परिजनों ने जब बच्ची को देखा, तो उसके गुप्तांगों से खून बह रहा था और उसके चेहरे व गले पर मारपीट के निशान थे। तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को स्थिर किया।
मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुराचार व पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने शक के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है और उनके डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। बच्ची की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसका बयान अभी नहीं लिया जा सका है।