दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक पर पुरानी रंजिश को लेकर देर रात चाकू से हमला कर दिया गया। हमले में युवक के दोनों पैरों की जांघ में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
शिवाजीनगर रामपुर निवासी 19 वर्षीय दीपक रजक ने गोरखपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ई-रिक्शा चलाता है। बीती रात करीब 11 बजे वह मांडवा से अपने घर शिवाजीनगर लौट रहा था। जैसे ही वह घर के पास स्थित मां रेवा किराना दुकान के सामने पहुंचा और सामान लेने के लिए रुका, तभी सच्चू ठाकर और शुभम वहां आ गए।
दोनों ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब दीपक ने गालियां देने से मना किया, तो शुभम ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके दोनों पैरों की जांघों में गंभीर चोटें आईं। सच्चू ने उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की और दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।