दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के व्यस्ततम गोलबाजार क्षेत्र में प्रदर्शनी घूमने गए एक व्यक्ति की ई-रिक्शा चोरी हो गई।
थाना लार्डगंज में आगा चौक गेट नंबर एक निवासी 32 वर्षीय अनूप सिंह कनौजिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आगा चौक स्थित ए.के. मेडिकोज नामक दवा दुकान का संचालक है। अनूप सिंह ने अपने मामा ससुर जीवन चौधरी के नाम से रजिस्टर्ड ई-रिक्शा (क्रमांक MP 20 ZK 7491) को संचालन असंभव होने के कारण खरीद लिया था और स्वयं उपयोग कर रहे थे।
बीती रात लगभग 8:30 बजे से 10:30 बजे तक अनूप अपने परिवार को ई-रिक्शा में बैठाकर गोलबाजार स्थित प्रदर्शनी मेले में घुमाने गया था। परिजनों को प्रदर्शनी गेट के पास उतारकर उन्होंने ई-रिक्शा को एसबीआई एटीएम के सामने खड़ा कर हैंडल लॉक कर दिया और परिवार सहित मेला देखने चले गए।
करीब दो घंटे बाद जब वह वापस लौटे तो देखा कि वहां खड़ा उनका ई-रिक्शा गायब था। आसपास तलाश करने और जानकारी जुटाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।
अनूप सिंह की शिकायत पर लार्डगंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और ई-रिक्शा की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है।