दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पश्चिम विधानसभा के कुछ क्षेत्रों में अतिक्रमण मुक्त करने में हुई लापरवाही के कारण सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी को उनकी जिम्मेदारी से हटा दिया गया है। करीब छह दिन बाद यह प्रभार प्रभारी सहायक यंत्री मनीष तड़से को सौंपा गया है। यह फैसला पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की समीक्षा बैठक के बाद लिया गया, जिसमें मंत्री ने प्रभारी अधिकारी से अतिक्रमण न हटाए जाने का कारण पूछा था। संतोषजनक जवाब न मिलने पर मंत्री ने नाराजगी जताई और क्रॉस चेक कर असली स्थिति का पता लगाया। मंत्री की नाराजगी के कारण ही अधिकारी से प्रभार वापस लिया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी सागर बोरकर के पास थी।
Tags
jabalpur