Jabalpur News: एमपीएमएसयू के नर्सिंग प्रश्नपत्र में विवादित सवाल, परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग तेज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश मेडिकल साइंसेज विश्वविद्यालय (एमपीएमएसयू) द्वारा नर्सिंग परीक्षा में पूछे गए बेतुके सवाल ने छात्रों में भारी विरोध और सवाल उठाने का कारण बन गया है। नर्सिंग के गुरुवार को हुए प्रश्नपत्र में पाठ्यक्रम से बाहर का सवाल पूछे जाने के चलते छात्रों ने पूरे प्रश्नपत्र को रद्द करने की मांग की है। इस विवाद ने प्रदेश भर में हलचल मचा दी है और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सहित अन्य जिम्मेदारों तक शिकायत पहुंचाई जा रही है।

विद्यार्थियों का कहना है कि यह सवाल नर्सिंग के गंभीर विषय के अनुरूप नहीं था और इससे विश्वविद्यालय की परीक्षा स्तर पर चिंता व्यक्त की जा रही है। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग करने पर उन्हें उचित जवाब नहीं मिला, जिससे उन्हें ऐसा लगा जैसे उनका मजाक उड़ाया जा रहा हो। इस पूरे मामले में एमपीएमएसयू के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post