दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के ग्राम तेवर में एक महिला द्वारा अज्ञात जहरीली वस्तु का सेवन करने से मौत हो गई। मृतका को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
थाना भेड़ाघाट में 26 वर्षीय नरेंद्र मेहरा, निवासी कोरी मोहल्ला, ग्राम तेवर ने सूचना दी कि उसकी मां मिथला बाई मेहरा (48 वर्ष) ने देर रात लगभग 11 बजे किसी अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान 17 मई की रात करीब 2:30 बजे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। जहरीली वस्तु के सेवन का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।