दैनिक सांध्य बन्धु बलिया (उत्तर प्रदेश)। जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव के छह टुकड़े किए और उन्हें नदी किनारे फेंक दिया। हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद महिला खुद थाने पहुंची और पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक, महिला ने 10 मई को बलिया कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति देवेंद्र कुमार, जो सेना के BRO विंग से रिटायर्ड हैं, बेटी को लाने बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन गए थे और अब तक लौटे नहीं हैं। महिला ने यह भी बताया कि उनके पति का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।
जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ और गहनता से पड़ताल करने पर मामला पूरी तरह पलट गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर देवेंद्र कुमार की हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर नदी किनारे फेंक दिए। पुलिस ने आरोपी महिला, उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दो लोग वारदात में सहायता करने वाले भी शामिल हैं।
पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह सनसनीखेज मामला बलिया जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।