दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना देश के गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है, जिसके माध्यम से वे सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में करवा सकते हैं।
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाना होगा। वहां संबंधित अधिकारी आपकी पात्रता की जांच करेगा। पात्र पाए जाने पर आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। इसके बाद आप इस कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और इलाज के लिए उपयोग कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ लेने के लिए यह जरूरी है कि आप पात्र हों। पात्रता की जांच करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाकर 'Am I Eligible' विकल्प पर क्लिक करें। आवश्यक जानकारी भरने के बाद आप जान सकते हैं कि आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के योग्य हैं या नहीं।
Tags
national