Indore News: कराची की महिला की पीएम मोदी से गुहार, “मेरे पति की दूसरी शादी रुकवा दीजिए, मुझे इंसाफ दिलाइए”

symbolic picture
दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। पाकिस्तान के कराची की रहने वाली एक महिला ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह उसके पति की दूसरी शादी रुकवाएं और उसे न्याय दिलाएं। महिला का कहना है कि उसके पति ने भारत में एक और युवती से सगाई कर ली है जबकि वह पहले से ही शादीशुदा है। मामला इंदौर का है, जहां पति लंबे समय से लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहा है।

निकिता नाम की महिला ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले विक्रम नागदेव नामक युवक से हिंदू रीति-रिवाज से पाकिस्तान में हुई थी। शादी के बाद पति कुछ समय के लिए उसे भारत लाया लेकिन चार महीने बाद वापस कराची भेज दिया। तब से वह इंतजार कर रही थी कि उसका पति उसे फिर बुलाएगा। लेकिन हाल ही में उसे जानकारी मिली कि विक्रम ने दिल्ली की एक युवती से सगाई कर ली है और शादी की तैयारी में है।

निकिता ने कहा, “मैंने सुना है भारत में महिलाओं को बहुत इज्जत दी जाती है। अगर ऐसा है तो मेरी बात सुनी जाए। मेरी शादी कानूनी रूप से हुई थी, फिर मेरे पति को दूसरी शादी की इजाजत कैसे मिल सकती है? मैं पीएम मोदी से गुजारिश करती हूं कि मेरी मदद करें और मेरे पति की दूसरी शादी रुकवाएं। अगर वह पाकिस्तान नहीं आ सकता तो मुझे भारत आने और केस लड़ने की इजाजत दी जाए।”

इंदौर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष किशोर कोडवानी ने बताया कि महिला की ओर से शिकायत मिली है। युवक ने भारत में पिछले आठ सालों में अवैध रूप से व्यापार कर संपत्ति अर्जित की है। पंचायत ने इंदौर कलेक्टर को पत्र लिखकर युवक को देश निकाला (भारत से निष्कासन) देने और उसकी संपत्ति की जांच की सिफारिश की है।

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सिंधी समाज से एक शिकायत प्राप्त हुई है जिसे एडीएम को जांच के लिए सौंपा गया है। जांच के आधार पर ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

निकिता का कहना है कि वह सिर्फ न्याय चाहती है। वह अपने वैवाहिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है और भारत सरकार से उम्मीद लगाए बैठी है कि उसे इंसाफ मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post