दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह के विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने राजभवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।
काले कपड़े पहनकर कांग्रेस विधायक राजभवन के बाहर धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने धरना दे रहे विधायकों को गिरफ्तार कर लिया, जिससे सियासी हलचल और तेज हो गई है।
इससे पहले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर मंत्री विजय शाह को पद से हटाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस का कहना है कि जबलपुर हाईकोर्ट ने खुद मंत्री शाह के बयान पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, ऐसे में उनका मंत्री पद पर बने रहना संविधान और समाज दोनों के लिए अपमानजनक है।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट की जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की बेंच ने मंत्री शाह पर धारा 152, 196(1)(बी) और 197(1)(सी) के तहत अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही कांग्रेस हमलावर रुख अपनाए हुए है और अब विरोध प्रदर्शन का दायरा भी बढ़ता जा रहा है।