दैनिक सांध्य बन्धु दरभंगा (बिहार)। बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ससुर ने अपनी ही बहू की शादी उसके बॉयफ्रेंड से करवा दी। खास बात ये रही कि बहू की पहले से लव मैरिज हो चुकी थी और एक बच्चा भी था। लेकिन जब उसकी दूसरी मोहब्बत का खुलासा हुआ, तो परिवार और गांववालों की मौजूदगी में प्रेमी से उसकी दोबारा शादी कर दी गई और पति ने खुद विदा किया।
मूल रूप से मुजफ्फरपुर के बेरुआ गांव की रहने वाली खुशी कुमारी की शादी 2021 में दरभंगा के बनौली गांव निवासी राजू कुमार से हुई थी। दोनों की लव मैरिज थी और 2022 में एक बेटा भी हुआ। 2024 में खुशी अपने पति और बेटे के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गई। वहीं उसकी मुलाकात बेतिया निवासी बुलेट कुमार से हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
हाल ही में जब खुशी अपने गांव लौटी, तो प्रेमी बुलेट को अपने घर बुला लिया। मौका देखकर वह उसे अपने बेडरूम में ले गई, लेकिन तभी ससुर सियाराम ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। प्रेमी मौके से भागने लगा, लेकिन ससुर ने पकड़ लिया। इसके बाद देर रात तक जमकर हंगामा और पंचायत चली।
पंचायत के सरपंच रमेश साहनी और पुलिस की मौजूदगी में खुशी और बुलेट की शादी करवाई गई। पति राजू ने भी इस फैसले में सहयोग करते हुए खुशी को उसके प्रेमी संग विदा किया। खुशी ने पति संग रहने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि वह अब सिर्फ बुलेट के साथ रहना चाहती है।
खुशी अपने बेटे को ससुराल में दादी के पास छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।