Jabalpur News: डिप्टी सीएम देवड़ा ने दिया विवादित बयान, बोले पूरा देश और सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के एक बयान ने राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है। जबलपुर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि "पूरा देश और सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है।" इस बयान के बाद कांग्रेस ने इसे सेना के शौर्य और सम्मान का अपमान बताते हुए जमकर विरोध किया है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह देश की सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने वाला बयान है। वहीं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने टिप्पणी की कि देवड़ा जैसे नेता सेना और सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल गिरा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को मई की गर्मी चढ़ गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री इस बयान पर चुप क्यों हैं, जबकि यह सेना का अपमान है।

बता दें कि डिप्टी सीएम देवड़ा शुक्रवार को सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचे थे, जहां पहलगाम आतंकी हमले पर सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए उन्होंने यह बयान दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post