Jabalpur News: चलती ट्रेन से गिरा यात्री, इलाज के दौरान तोड़ा दम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेल यात्रा में लापरवाही कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसा ही एक मामला जबलपुर में सामने आया, जहां चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए एक अज्ञात यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है, जब रेलवे पुल नम्बर-4 के पास एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक के किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ओमती थाना पुलिस को दी। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची जीआरपी ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलवाकर घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर कर रहा था, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। उसके हाथ, पैर और पुट्ठों में गंभीर चोटें पाई गई हैं। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जीआरपी द्वारा आसपास के थानों और गुमशुदगी रजिस्टरों से जानकारी जुटाई जा रही है ताकि परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके।

रेल प्रशासन व जीआरपी ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन यात्रा के दौरान किसी भी स्थिति में दरवाजों या पायदानों पर बैठकर यात्रा न करें, यह अत्यंत खतरनाक हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post