दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना खमरिया अंतर्गत ईसाई मोहल्ला, खेरमाई मंदिर के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
मृतक की पहचान रंजीत पटैल के रूप में हुई है, जो पिपरिया निवासी संदीप पटैल का छोटा भाई था। संदीप ने पुलिस को बताया कि बीती रात लगभग 10 बजे रंजीत काम से घर लौटा था। उसके दाहिने हाथ की उंगली में पट्टी बंधी थी। माँ मीरा पटैल ने जब उससे इसका कारण पूछा, तो उसने बताया कि काम करते समय चोट लग गई है। मां ने उसे खाना खाने के लिए कहा, तो रंजीत ने जवाब दिया कि वह बाहर से खाकर आ गया है। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर सो गया।
रात करीब 11 बजे जब माँ ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो परिवार को चिंता हुई। संदीप ने छत पर जाकर रोशनदान से कमरे में झांककर देखा, तो भाई रंजीत साड़ी के फंदे से पंखे की हुक में लटका मिला। तत्काल पिताजी और संदीप ने दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रंजीत की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर खमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।