दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन और विनिर्माण संस्थान (IIITDM) जबलपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक छात्रा के टॉयलेट का वीडियो बनाए जाने की जानकारी मिली है। मामला सामने आते ही संस्थान के छात्रों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने तुरंत डुमना पुलिस चौकी पहुंचकर प्रदर्शन किया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा जब टॉयलेट में थी, तभी किसी लड़की ने उसका वीडियो बना लिया। जैसे ही छात्रा को इसका संदेह हुआ, उसने अन्य साथियों को जानकारी दी। मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण छात्रों ने एकजुट होकर संस्थान प्रबंधन और पुलिस के समक्ष अपनी नाराजगी जताई।
डुमना चौकी पहुंचकर किया प्रदर्शन
घटना से नाराज छात्र-छात्राओं का एक समूह डुमना पुलिस चौकी पहुंचा और प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस से तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की। छात्रों ने कहा कि यह सिर्फ एक छात्रा की निजता पर हमला नहीं है, बल्कि पूरे कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।
प्रदर्शन के बाद डुमना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur