MP News: देश का सबसे बड़ा ईएसआईसी हॉस्पिटल बनेगा इंदौर का नंदानगर हॉस्पिटल, पीएम को बुलाने की तैयारी शुरू

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। देश का सबसे बड़ा ईएसआईसी हॉस्पिटल अब इंदौर में बनकर तैयार है। नंदानगर स्थित इस सात मंजिला अत्याधुनिक हॉस्पिटल में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। खास बात यह है कि अस्पताल को 200 अतिरिक्त बेड्स की मंजूरी मिल गई है, जिससे इसकी कुल क्षमता 500 बेड्स तक पहुंच जाएगी।

इस मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित करने की कवायद शुरू हो गई है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि पीएम से मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ के लिए समय लिया जाए।

इंदौर में दो मेडिकल कॉलेज का गौरव

लालवानी ने कहा, "इस मेडिकल कॉलेज की शुरुआत के साथ इंदौर देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो जाएगा जहां दो मेडिकल कॉलेज होंगे।" उन्होंने बताया कि शुरुआत में हॉस्पिटल को 300 बेड्स की मंजूरी मिली थी, लेकिन इंदौर की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने 200 अतिरिक्त बेड्स की स्वीकृति दी है।

स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा बड़ा बदलाव

इस कॉलेज और हॉस्पिटल के संचालन से न केवल इंदौर बल्कि इसके आसपास के ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बेहतर होगी। जल्द ही मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे और कॉलेज में स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जारी है।

पीएम ने किया था वर्चुअल उद्घाटन

85 एकड़ में फैला यह हॉस्पिटल इंदौर के स्वास्थ्य परिदृश्य को पूरी तरह बदलने जा रहा है। इसमें से 12 एकड़ में अस्पताल की मुख्य इमारत बनी है, जबकि बाकी हिस्से में कैफेटेरिया, पार्किंग और गार्डन के लिए स्थान निर्धारित किया गया है। छह माह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हॉस्पिटल का वर्चुअल उद्घाटन किया था, और अब प्रयास है कि कॉलेज के शुभारंभ के लिए वे इंदौर आएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post