Jabalpur News: कार की डिग्गी में पिस्टल लेकर घूम रहा था बदमाश, पुलिस ने दबोचा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र के एमजीएम स्कूल के पास पुलिस ने एक बदमाश को कार की डिग्गी में पिस्टल लेकर घूमते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी की पहचान विवेक चक्रवर्ती उर्फ छोटू (30), निवासी धनवंतरीनगर के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर की सफेद टोयोटा कोरोला एल्टिस कार, जिसकी नंबर प्लेट पर सिर्फ "Corolla Altis" लिखा है, में एक संदिग्ध युवक हथियार लेकर हाथीताल से एमजीएम स्कूल की ओर जा रहा है।

सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका और तलाशी के दौरान कार की आगे की डिग्गी में एक लोडेड पिस्टल बरामद की। पिस्टल की मैगजीन में एक कारतूस भी लोड पाया गया। पुलिस ने आरोपी से पिस्टल, कारतूस, आईफोन और कार जब्त कर ली है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post