दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओम साईं दुर्गा मंदिर कंजड़ मोहल्ला निवासी नम्रता जाट (40 वर्ष) ने अपने पति रितेश जाट के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नम्रता के अनुसार, बीते शाम करीब 4:30 बजे रितेश काम पर न जाकर शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब नम्रता ने पैसे देने से मना किया, तो वह अपनी नानी के घर चली गई।
कुछ देर बाद रितेश वहां भी पहुँच गया और फिर से शराब के लिए पैसे मांगने लगा। जब नम्रता ने दोबारा इनकार किया तो रितेश ने गालीगलौज करते हुए हाथ-पैर से मारपीट की और सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर माथे व दाहिनी कलाई पर चोट पहुँचा दी। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
पीड़िता की शिकायत पर बेलबाग थाना पुलिस ने आरोपी रितेश जाट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 118(1), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।