News Update: मंडप में बच्चा लेकर पहुंची दूल्हे की प्रेमिका, दुल्हन ने तोड़ी शादी

दैनिक सांध्य बन्धु जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कौंच नगर में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवक की शादी के दौरान उसकी कथित प्रेमिका बच्चे को गोद में लेकर शादी स्थल पर पहुंच गई। प्रेमिका ने न सिर्फ युवक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया, बल्कि शादी को रुकवाकर हंगामा भी किया। 

ग्राम पुनिया की रहने वाली नेहा प्रजापति नाम की महिला ने शादी मंडप में पहुंचकर दावा किया कि वह प्रभाकर गुप्ता के साथ पिछले पांच साल से रिश्ते में है और दोनों की एक बेटी भी है। महिला के मुताबिक, बेटी के आधार कार्ड में पिता का नाम प्रभाकर गुप्ता दर्ज है। नेहा ने कहा कि प्रभाकर ने पहले उससे शादी करने का वादा किया था और वह उसके साथ रह रही थी।

जैसे ही नेहा ने हंगामा मचाया और सच्चाई सामने आई, तो दुल्हन पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन के ताऊ ने आरोप लगाया कि शादी 10 लाख रुपये में तय हुई थी, इसके बावजूद वर पक्ष ने कार की मांग की थी। उन्होंने कहा कि अब वे अपनी बेटी की शादी प्रभाकर से नहीं करेंगे और शादी का खर्च वापस चाहते हैं।

शादी रुकवाने के बाद नेहा कोतवाली कौंच पहुंच गई और वहां न्याय की मांग करने लगी। उसने कहा कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा, वह वहां से नहीं जाएगी। कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

नेहा ने बताया कि प्रभाकर ने कहा था कि वह घाटमपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहा है, लेकिन बाद में उसे पता चला कि वह शादी कर रहा है। अब नेहा ने प्रभाकर को दो दिन का समय दिया है कि वह उससे कोर्ट मैरिज करे, वरना वह कोतवाली में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएगी।

कौंच के सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि नेहा ने अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन एक प्रार्थना पत्र जरूर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post