दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतकों की पहचान अतुल कुशवाहा और सचिन दहिया के रूप में हुई है, वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का नाम श्रीकांत कुशवाहा है। हादसे के बाद से वाहन चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
शहपुरा से लौट रहे थे युवक
जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक शहपुरा से पाटन अपने गांव जुगतरा लौट रहे थे। रात के समय जब उनकी बाइक ग्राम धनेटा के पास पहुंची, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
घंटों सड़क पर पड़े रहे घायल युवक
रात के समय मार्ग सुनसान होने की वजह से हादसे के बाद घायल युवक काफी देर तक सड़क किनारे ही पड़े रहे। जब कुछ ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत 108 एम्बुलेंस और पाटन थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को मृत पाया, जबकि श्रीकांत कुशवाहा को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए शव
पुलिस ने बुधवार सुबह मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया। पूरे गांव में शोक का माहौल है। मृतक युवक आपस में मित्र थे और साथ ही पढ़ाई और अन्य कामों के लिए अक्सर एक साथ यात्रा करते थे।
जांच में जुटी पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि वाहन की पहचान के लिए शहपुरा और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस टीम मौके पर साक्ष्य एकत्र कर रही है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। घायल श्रीकांत कुशवाहा की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है और उसकी सतत निगरानी की जा रही है।
वाहन चालक पर हो सख्त कार्रवाई
मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अज्ञात वाहन के चालक का जल्द से जल्द पता लगाया जाए और उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही पीड़ित परिवारों को शासन से आर्थिक सहायता और उचित मुआवजा देने की भी मांग उठ रही है।