Jabalpur News: CBSE रिजल्ट में जबलपुर की शालीन 12वीं में 98.8% और अविरल 10वीं में 98.6% के साथ प्रदेश में अव्वल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा मंगलवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें मध्यप्रदेश का कुल परीक्षा परिणाम 92.71% रहा। छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जबलपुर का नाम रोशन किया है।

12वीं में शालीन समैया 98.8% अंकों के साथ अव्वल

शासकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा शालीन समैया ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शालीन ने बताया कि सफलता का श्रेय सेल्फ स्टडी, टाइम मैनेजमेंट और माता-पिता व शिक्षकों के सहयोग को जाता है। वह अब जेईई एडवांस की परीक्षा की तैयारी में जुटी हैं। शालीन के पिता आलोक बिजनेसमैन हैं, जबकि मां समीक्षा हाउस वाइफ हैं।

अक्षत जैन को 97.6% अंक

अक्षत जैन ने भी 12वीं में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्होंने एनसीईआरटी की किताबों से नियमित पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया। अक्षत ने कहा कि आत्मविश्वास और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। वह भी जेईई एडवांस के जरिए एक सफल इंजीनियर बनना चाहते हैं।

10वीं में अविरल जैन ने किया कमाल, 98.6% अंक प्राप्त किए

अविरल जैन, जो कि भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सीए अखिलेश जैन और एडवोकेट वर्षा जैन के सुपुत्र हैं, उन्होंने दसवीं में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया। गणित में उन्हें 100 में से 100 अंक मिले। अविरल ने बताया कि वह भी अपने पिता और बहन की तरह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं। उनकी बहन आश्वी जैन पूर्व में 12वीं की टॉपर रह चुकी हैं और CA इंटर में ऑल इंडिया 42वीं रैंक प्राप्त कर चुकी हैं।

कीर्ति सूरी ने 10वीं में 97.6% अंक प्राप्त किए

कीर्ति सूरी ने 10वीं की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। उन्होंने बताया कि उन्हें सेल्फ स्टडी करना पसंद है और वह भविष्य में इंजीनियर बनने का सपना देखती हैं। उनके पिता राजीव बिजनेसमैन हैं और मां रचना हाउस वाइफ हैं।

लड़कियां एक बार फिर आगे

राज्य में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.40% रहा, जबकि लड़कों का परिणाम 91.32% दर्ज किया गया। जबलपुर में इस बार बीते वर्षों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post