MP News: एमबीए पास बताकर कराई शादी, निकला 8वीं फेल, कांग्रेस विधायक के परिवार पर बहू ने लगाए गंभीर आरोप, दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह उर्फ हनी बघेल और उनके परिवार पर दहेज प्रताड़ना और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं। विधायक के छोटे भाई की पत्नी काम्या सिंह बघेल ने भोपाल महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर 13 मई को एफआईआर दर्ज की गई। मामला अब सामने आया है।

काम्या सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी शादी झूठी जानकारी देकर कराई गई। बताया गया कि पति देवेंद्र सिंह बघेल एमबीए पास हैं और अच्छा बिजनेस संभालते हैं, लेकिन शादी के बाद पता चला कि वे केवल 8वीं पास हैं और शराब के आदी हैं। परिवार के कारोबार से उन्हें दूर रखा जाता है।

काम्या का आरोप है कि जब सच्चाई सामने आने पर उन्होंने आपत्ति जताई, तो ससुराल वालों ने मारपीट शुरू कर दी और उन्हें धमकाया जाने लगा। स्कॉर्पियो कार की मांग की गई और जब उसने मना किया तो उसे घर से निकाल दिया गया। बच्चों की स्कूल फीस भी बंद कर दी गई। पति तलाक के कागजों पर जबरन साइन करवाना चाहता था और इंकार करने पर एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी गई।

महिला थाने की एसीपी निधि सक्सेना ने बताया कि कांग्रेस विधायक सुरेंद्र बघेल, उनकी पत्नी शिल्पा सिंह बघेल, भाई देवेंद्र सिंह बघेल, मां चंद्र कुमारी और बहन शीतल सिंह बघेल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शिकायत के साथ मारपीट और धमकी के वीडियो भी पुलिस को सौंपे गए हैं। पुलिस अब सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए नोटिस देने की तैयारी में है।

यह मामला प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा सकता है, क्योंकि आरोपी खुद एक मौजूदा विधायक हैं और उन पर सीधे तौर पर बहू द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post