दैनिक सांध्य बन्धु इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया है। पूरनपुरा गांव की एक शादीशुदा महिला अपने दो बच्चों और चचिया ससुर के साथ अचानक घर से लापता हो गई है। इस घटना के बाद महिला के पति ने उन्हें तलाशने वाले के लिए 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया है।
बताया जा रहा है कि महिला अपने साथ दो बेटियों को लेकर गई, जबकि बेटा घर पर ही छोड़ दिया। महिला के पति का आरोप है कि वह घर के कीमती गहने भी साथ ले गई है। शुरुआत में पुलिस ने इसे गुमशुदगी का मामला माना, लेकिन अब इसे विधिवत अभियोग में बदलकर जांच शुरू कर दी गई है।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही महिला और बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा। हालांकि, स्थानीय लोग पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि घटना को एक महीना बीत चुका है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
महिला के पति ने निराश होकर खुद ही सोशल मीडिया के जरिए यह एलान किया कि जो कोई भी उसकी पत्नी और बच्चों की सही जानकारी देगा, उसे 20,000 रुपये नकद इनाम दिया जाएगा। इस एलान के बाद मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।