GT vs LSG: मिचेल मार्श की छठी फिफ्टी, लखनऊ का स्कोर 160 के पार

दैनिक सांध्य बन्धु अहमदाबाद। IPL 2025 का 64वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। खास बात यह रही कि गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी इस मैच में कैंसर पीड़ितों के समर्थन में लैवेंडर जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे।

लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से मिचेल मार्श और निकोलस पूरन धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। 15 ओवर में टीम ने एक विकेट पर 160 रन बना लिए हैं। मार्श ने सिर्फ 33 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, जो इस सीजन में उनका छठा फिफ्टी स्कोर है। उन्होंने राशिद खान के ओवर में लगातार 5 बाउंड्री लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

इससे पहले एडन मार्करम ने 36 रन की उपयोगी पारी खेली, लेकिन साई किशोर ने उन्हें शाहरुख खान के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इस विकेट से गुजरात ने लखनऊ की मजबूत फिफ्टी पार्टनरशिप तोड़ी।

जमकर बरसे रन, लखनऊ की मजबूत पकड़

मार्श और पूरन की जोड़ी फिलहाल क्रीज पर डटी हुई है और टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जा रही है। गुजरात की गेंदबाजी पर लखनऊ के बल्लेबाज हावी नजर आ रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post