Jabalpur News: पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या, चरित्र संदेह बना वजह

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मांढोताल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी और डंडे से बेरहमी से हत्या कर दी। मांढोताल पुलिस ने इस अंधी हत्या का खुलासा करते हुए महज कुछ घंटों में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम मंगेला के पास श्मशान नाला में एक महिला की अज्ञात हालत में लाश मिली थी। महिला के सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर मौके पर एफएसएल टीम और वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू की।

पुलिस को मृतका की पहचान उसकी चचेरी बहन रामबती कुंजाम के माध्यम से हुई, जिसने शव की तस्वीरें देखकर महिला को पारबती वरकडे के रूप में पहचाना। पारबती हाल ही में मजदूरी के लिए अपने पति शिवकुमार वरकडे के साथ ग्राम मंगेला आई थी।

पूछताछ में आरोपी शिवकुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गांव में अन्य पुरुषों से हँसकर बातें करती थी, जिससे उसे शक था। 10 मई की रात जब पत्नी घर से बाहर गई और खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिली, तो गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी और डंडे से उसकी हत्या कर दी। शव को साड़ी में लपेटकर श्मशान नाले में फेंक दिया और फरार हो गया।

मांढोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को हिरासत में लिया और पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post