दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। एक चौंकाने वाला मामला मझगवां थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां दिल्ली से आई एक महिला ने स्थानीय युवक हीरा वर्मा पर धोखा देने और दूसरी शादी की साजिश रचने का आरोप लगाया है। महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि हीरा वर्मा ने दिल्ली के एक मंदिर में उससे शादी की थी और अब उसके दो बेटे व दो बेटियां हैं।
आरती नाम की यह महिला बिहार के दरभंगा की रहने वाली है। उसका आरोप है कि हीरा वर्मा बिना जानकारी दिए दिल्ली से भागकर मझगवां आ गया और अब वह दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है। जब वह अपने बच्चों के साथ मझगवां स्थित ससुराल पहुंची तो न सिर्फ पति ने बल्कि ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने भी उसे घर से भगा दिया। महिला का यह भी आरोप है कि हीरा की मौसी, भाई और चाचा ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस जांच में जुटी, नहीं मिले शादी के सबूत
मामले की पुष्टि करते हुए मझगवां थाना प्रभारी आदित्य नारायण धु्रर्वे ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद युवक को थाने बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में महिला के पास शादी से जुड़े कोई ठोस दस्तावेज या प्रमाण नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।