दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल क्षेत्र में देर रात पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति पर उसके ही छोटे भाई और साले ने मिलकर हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोह. नदीम कुरैशी (उम्र 40 वर्ष), निवासी हड्डी गौदाम, दादामिया गेट के पास ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह मजदूरी करता है और उसका अपने छोटे भाई फईम कुरैशी से संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। बीती रात लगभग 11:30 बजे वह अपने घर के सामने खड़ा था, तभी उसका भाई फईम अपने साले सोहेल के साथ आया और उससे खर्चे के लिए 5 हजार रुपए मांगने लगा। नदीम के मना करने पर दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां रोकने की कोशिश करने पर सोहेल ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी और फईम ने चाकू से हमला कर उसकी बाएं हाथ की कलाई में गंभीर चोट पहुँचा दी। इसके बाद दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना हनुमानताल पुलिस ने फईम और सोहेल के खिलाफ धारा 296, 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
Jabalpur News: पारिवारिक विवाद में भाई और साले ने मिलकर मजदूर पर किया चाकू से हमला
byEditor In Chief
-
0