दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। महाराज बाड़ा स्थित हेरिटेज पोस्ट ऑफिस की छत शनिवार सुबह अचानक गिर गई। इस हादसे में वहां कार्यरत मजदूर मुकेश मलबे में दबकर घायल हो गया। उसे तुरंत जयारोग्य अस्पताल (हजार बिस्तर अस्पताल) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 8 बजे उस समय हुआ जब पोस्ट ऑफिस में रिनोवेशन का काम चल रहा था। पोस्ट ऑफिस की छत पुरानी लकड़ी पर टिकी थी, जो पूरी तरह गल चुकी थी। अचानक वह लकड़ी टूट गई और पूरी छत भरभराकर गिर गई।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम की दमकल टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे के वक्त सौभाग्य से अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस हेरिटेज पोस्ट ऑफिस की मरम्मत और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। छत के लिए अलग से 1.25 करोड़ रुपए का टेंडर भी निकाला गया है।
स्मार्ट सिटी अफसरों का कहना है कि पोस्ट ऑफिस को पूरी तरह खाली करने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने ठोस कदम नहीं उठाए। कभी एक कमरा खाली किया गया, तो कभी दूसरा, लेकिन पूरी बिल्डिंग अब तक खाली नहीं की गई है।