दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 52वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। हालांकि, मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, बेंगलुरु में 55% बारिश की संभावना जताई गई है।
RCB को टॉप पर पहुंचने का मौका
इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मुकाबले में RCB ने चेन्नई को उसके घरेलू मैदान पर 50 रन से हराया था। फिलहाल RCB 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। आज का मैच जीतने पर टीम टॉप पर पहुंच सकती है और प्लेऑफ के बेहद करीब होगी। दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ 4 अंकों के साथ आखिरी यानी 10वें स्थान पर है और पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
पिछले साल का बदला ले सकती है चेन्नई
चेन्नई के पास इस मैच में RCB से पिछले साल की हार का बदला लेने का मौका है। 2024 में इसी मैदान पर RCB ने CSK को हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर किया था। धोनी की अगुआई में CSK इस बार उस हार को भुलाकर सम्मान के लिए मैदान में उतरेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल।
चेन्नई सुपर किंग्स:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज।