Bhopal News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 59 बारों के लाइसेंस सस्पेंड, 38 पेटी अवैध शराब जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी में आबकारी विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 59 रेस्टोरेंट, होटल और क्लब बारों के लाइसेंस सस्पेंड कर उन्हें सील कर दिया। यह कार्रवाई कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर की गई। विभागीय जांच में इन बारों में दस्तावेजों की भारी खामियां पाई गईं, जिनमें बिजली सुरक्षा प्रमाणपत्र जैसे जरूरी दस्तावेज शामिल थे।

सहायक आयुक्त आबकारी वीरेंद्र कुमार धाकड़ के अनुसार, वर्ष 2025-26 के लाइसेंस रिन्यूअल के लिए मांगे गए दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच में कई अनियमितताएं सामने आईं। अधिकांश बारों ने तय समय में जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए, जिस पर विभाग ने कठोर कदम उठाते हुए लाइसेंस निलंबित कर बारों को सील कर दिया।

इन प्रतिष्ठानों के लाइसेंस हुए सस्पेंड: रेस्टोरेंट बार: 10 डाउनिंग स्ट्रीट, बाररिल्स एंड रेस्टोरेंट, बॉजी बाय, फर्जी कैफे, माय बार हेडक्वार्टर, सोशल लाइट सेवल, अर्बन आर एंड रेस्ट्रो सहित कुल 37 प्रतिष्ठान।

होटल बार: आमेर ग्रींस, होटल साया जी, होटल विश्वास, होटल प्रसीडेंट, होटल रणजीत समेत कुल 21 होटल।

क्लब बार: भोजपुर क्लब।

अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

आबकारी विभाग ने अलग कार्रवाई में एक कार से 38 पेटी (381 लीटर) अवैध विदेशी शराब भी जब्त की है। यह शराब देवास से लाई जा रही थी। बैरागढ़ आबकारी वृत्त की प्रभारी अधिकारी स्वाति बघेल और उनकी टीम ने कार से दो आरोपियों—शाहरुख अली और शाकिर अली—को गिरफ्तार किया। जब्त शराब और वाहन की कुल कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) और (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।

संचालकों में मचा हड़कंप

इस बड़ी कार्रवाई से बार और होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post