Pandit Pradeep Mishra: 'नाभि ढकी रहेगी तभी बेटियां सुरक्षित रहेंगी' : कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा

दैनिक सांध्य बन्धु जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रही सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने ऐसा बयान दे डाला, जिसने उन्हें एक बार फिर विवादों के घेरे में ला दिया है।

कथा के दूसरे दिन शनिवार को मिश्रा ने कहा "लड़कियों के पेट की नाभि ढकी रहेगी तभी वह सुरक्षित रह सकती हैं, क्योंकि आज के समय में पहनावे की वजह से ही अपराध बढ़ रहे हैं।"

उन्होंने तुलसी के पौधे का उदाहरण देते हुए कहा "अगर तुलसी के पौधे की जड़ दिखने लगे तो वह सूखने लगता है। इसी तरह, लड़कियों की नाभि उनके शरीर की जड़ है और उसे ढककर रखना चाहिए।"

प्रदीप मिश्रा ने कहा कि दुनिया की कोई भी सरकार अपराध नहीं रोक सकती, यह कार्य केवल संस्कारों और सही विचारों से ही संभव है। उन्होंने महिलाओं के पहनावे को लेकर भी टिप्पणी करते हुए कहा, "आज की महिलाएं पुरुषों से कहती हैं कि वे उन्हें गलत नजर से न देखें, लेकिन खुद का पहनावा ही गलत है।"

मिश्रा ने वर्तमान समय के बच्चों को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि "अब उम्र की चार अवस्थाएं नहीं रहीं, केवल बचपन और बुढ़ापा बचा है। बच्चे मोबाइल देख-देखकर जवानी वाले काम बचपन में ही कर रहे हैं।" ऐसे में माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को श्रेष्ठ संस्कार दें।

प्रदीप मिश्रा का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे पीड़ित को दोषी ठहराने वाली मानसिकता का उदाहरण बता रहे हैं। कई संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके बयान की निंदा की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post