Viral News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ जेल में कुकर्म की खबरें वायरल, क्या है सच्चाई?

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाली खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ रावलपिंडी की अदियाला जेल में कुकर्म (यौन शोषण) हुआ है। एक कथित मेडिकल रिपोर्ट को आधार बनाकर यह दावा फैलाया जा रहा है, लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। आइए, जानते हैं इस वायरल खबर की हकीकत।

वायरल रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान के साथ जेल में शारीरिक और यौन शोषण किया गया। रिपोर्ट में उनका पूरा नाम "इमरान अहमद खान नियाज़ी" लिखा गया है और उनके स्वास्थ्य की अस्थिरता की बात कही गई है। इस रिपोर्ट को पाक एमिरेट्स मिलिट्री हॉस्पिटल (PEMH) की बताया जा रहा है। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में इसे डॉन न्यूज से भी जोड़ दिया गया, हालांकि डॉन ने ऐसी कोई खबर नहीं छापी है।

पाकिस्तान सरकार के प्रवक्ताओं और फैक्ट-चेकर्स ने इस दावे को सिरे से फर्जी बताया है। उनका कहना है कि इमरान खान की मेडिकल जांच पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) द्वारा की गई थी, न कि PEMH द्वारा। साथ ही, यौन शोषण या शारीरिक हमले से जुड़ी कोई रिपोर्ट मौजूद नहीं है। वायरल रिपोर्ट में GHQ को रिपोर्ट भेजने का जो दावा किया गया है, वह भी तथ्यहीन है।

इमरान खान अगस्त 2023 से अदियाला जेल में बंद हैं और उन पर भ्रष्टाचार, गुप्त दस्तावेजों की चोरी, हिंसा भड़काने जैसे गंभीर आरोप हैं। जनवरी 2025 में उन्हें और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कोर्ट ने अल-कादिर ट्रस्ट घोटाले में सजा सुनाई थी। PTI पार्टी का दावा है कि उन्हें एकांत कारावास में रखा गया है, लेकिन जेल प्रशासन के अनुसार, उनकी नियमित मेडिकल जांच हो रही है और सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post