दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र में देर रात एक युवक पर शराब के लिए पैसे न देने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। हमले में युवक घायल हो गया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोह. साजिद खान (उम्र 24 वर्ष), निवासी किलकारी गार्डन मैदान, ठक्कर ग्राम, हनुमानताल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह कबाड़ी और ड्रायवरी का काम करता है। बीती रात करीब 11 बजे वह खजरी खिरिया वायपास, अमखेरा से अपने घर लौट रहा था।
करीब 11:30 बजे अमखेरा रोड स्थित एसडीएम फर्नीचर के पास कन्हैया डेयरी के पहले पसियाना निवासी सोहेल मिला, जिसने उससे शराब पीने के लिए 300 रुपए की मांग की। साजिद के इनकार करने पर सोहेल गाली-गलौज करने लगा।
जब साजिद ने गालियां देने से मना किया, तो सोहेल ने किसी धारदार नुकीले पंच से हमला कर दिया, जिससे साजिद के दाहिने हाथ की अंगुली और दाहिने पैर की जांघ में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद सोहेल जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
पीड़ित की शिकायत पर थाना गोहलपुर पुलिस ने आरोपी सोहेल के विरुद्ध धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।