IPL 2025: बारिश में धुला मुकाबला, हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म, दिल्ली के खिलाफ मैच रद्द, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक

दैनिक सांध्य बन्धु हैदराबाद।
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदों पर सोमवार को पानी फिर गया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण बिना नतीजे के रद्द कर दिया गया। अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया, जिसके चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।

इस ड्रॉ के साथ ही हैदराबाद के अब कुल 7 अंक हो गए हैं। टीम अब अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने पर भी अधिकतम 13 अंक ही हासिल कर सकेगी, जो प्लेऑफ की दौड़ के लिए अपर्याप्त हैं।

बारिश से पहले दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बनाए थे। शुरुआत खराब रही और टीम ने 62 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने पारी को संभालते हुए 66 रन की अहम साझेदारी की। दोनों ने क्रमश: 41-41 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए।

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार रही:

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सचिन बेवी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।
इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रैविस हेड

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, थंगारसु नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा

Post a Comment

Previous Post Next Post