दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात टाइटंस (GT) के सामने जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य रखा है। वानखड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
मुंबई की शुरुआत धीमी रही, लेकिन विल जैक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 35 रनों की उपयोगी पारी खेली और इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। सूर्या के अब 510 रन हो चुके हैं और उन्होंने विराट कोहली (505 रन) को पीछे छोड़ दिया है।
कॉर्बिन बॉश ने 22 गेंदों पर 27 रन बनाए। गुजरात की ओर से साई किशोर को दो विकेट मिले। राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे मुंबई बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
मुंबई की प्लेइंग-11:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शंस: कर्ण शर्मा, रीस टॉप्ली, रोबिन मिंज, राज बावा, अश्वनी कुमार।
गुजरात की प्लेइंग-11:
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, अरशद खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, जेराल्ड कूट्जी, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शंस: शेरफेन रदरफोर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, अनुत रावत, महिपाल लोमरोर, दसुन शनाका।