दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। बॉलीवुड के शानदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी नई फिल्म कोस्ताव के प्रमोशन के लिए मंगलवार को भोपाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और फिल्म से जुड़े अनुभव साझा किए।
नवाजुद्दीन ने बताया कि फिल्म कोस्ताव में वे एक ईमानदार कस्टम ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो सिस्टम से टकराता है लेकिन सच्चाई की लड़ाई जीतता है। उन्होंने कहा, “इस किरदार ने मुझे अनुशासन, जुनून और निडरता का सही मतलब सिखाया है। मुझे चैलेंजिंग रोल करना पसंद है क्योंकि वही असली कला है।”
बाबिल खान के वायरल वीडियो पर बोले- "उसे सेंसेशनल न बनाएं"
इरफान खान के बेटे बाबिल खान द्वारा हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इमोशनल वीडियो को लेकर नवाजुद्दीन ने कहा, “बाबिल बहुत अच्छा इंसान है। हर कोई उसके भले की ही सोचता है। वो वीडियो अब डिलीट हो चुका है और यह उसकी पर्सनल लाइफ है, इसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए।”
सरकार के एक्शन के साथ: पहलगाम आतंकी हमले पर दी प्रतिक्रिया
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नवाजुद्दीन ने साफ कहा कि वे सरकार के हर एक्शन के साथ हैं और इस पर कोई दो राय नहीं होनी चाहिए।
'कोस्ताव' 1 मई को हुई रिलीज, सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म
फिल्म कोस्ताव 1 मई को जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म 90 के दशक के गोवा में एक ईमानदार कस्टम अफसर कोस्ताव फर्नांडिस की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो एक स्मगलिंग सिंडिकेट से टकराता है। यह कहानी देशभक्ति, ईमानदारी और पारिवारिक बलिदान का सशक्त चित्रण करती है। फिल्म की खास बात यह है कि यह उस दिन रिलीज हुई जिस दिन चर्चित ईमानदार आईएएस अफसर अशोक खेमका रिटायर हुए।
नवाजुद्दीन की अद्भुत यात्रा: एक्टिंग कोच से सुपरस्टार तक
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्मी सफर प्रेरणादायक है। वे कभी रणवीर सिंह के एक्टिंग कोच रह चुके हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर, मंटो, बदलापुर, मांझी जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी है और साबित किया है कि संघर्ष और हुनर के बल पर हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।