IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर, मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को 100 रनों से करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर रायन रिकेलटन ने 61 और रोहित शर्मा ने 53 रनों की तेजतर्रार पारियां खेलीं। अंत में सूर्यकुमार यादव (48*) और कप्तान हार्दिक पंड्या (48*) ने नाबाद 94 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

218 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम मात्र 117 रन पर सिमट गई। टीम 16.1 ओवर ही खेल सकी। कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। मुंबई की गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट झटके, जबकि बुमराह को 2 विकेट मिले।

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। उन्होंने लगातार छठा मैच जीता है। वहीं, राजस्थान 11 में से 8 मुकाबले हार चुकी है और अब अधिकतम 12 अंक तक ही पहुंच सकती है, जिससे उसका प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post