दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइस्ट चर्च स्कूल के सामने स्थित आराधना सदन के केयरटेकर संजू पर शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बेरहमी से हमला कर दिया। आरोप है कि संजू को जबरन आराधना सदन से उठाकर डुमना ले जाया गया, जहां उस पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए उसे बाहरी हमलावरों ने बुरी तरह पीटा।
घटना में संजू को गंभीर चोटें आईं और उसे विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, संजू पिछले कुछ समय से आराधना सदन की देखरेख कर रहा था। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
ओमती थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है।