दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना छुई खदान निवासी अंतरिक्ष सिंगरहा (उम्र 25 वर्ष) के साथ हुई, जो पेशे से पार्लर संचालक है।
अंतरिक्ष ने थाना गढ़ा में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह मोहल्ले के ही राहुल कोरी से खेरमाई मंदिर के पास मिला था। वहां राहुल ने उससे शराब पीने के लिए 5 हजार रुपये की मांग की। जब अंतरिक्ष ने रुपये देने से इनकार किया, तो राहुल गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उसने तलवार जैसी वस्तु से उस पर हमला कर दिया।
हमले में अंतरिक्ष के कंधे में नोकदार वार से चोट आई और पीठ पर भी प्रहार किया गया। इस दौरान झूमाझटकी में उसकी सोने की चेन भी गिर गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी राहुल कोरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 119(1), 115(2), 118(1), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।