दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना केण्ट में देर रात को सार्थक वर्षे (उम्र 22 वर्ष) निवासी संजयनगर गांधी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्राइवेट काम करता है। गत दिवस वह अपने दोस्त रौनक कुरील (उम्र 21 वर्ष) के साथ अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसटी 8357 से आईस्क्रीम खरीदने के लिए सदर गया था। आईस्क्रीम खरीदने के बाद वे घर वापस लौट रहे थे, तभी रात लगभग 11:30 बजे मोदीबाड़ा सोनू डेरी के पास उनकी एक्टिवा को एक तेज गति से आ रही स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसवाई 4246 ने लापरवाही से टक्कर मार दी।
इस टक्कर के कारण सार्थक वर्षे और रौनक कुरील गिर गए और दोनों को हाथ, पैर और सिर में चोटें आईं। पुलिस ने धारा 281, 125 ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर और जांच शुरू कर दी है।