Jabalpur News: अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई; तीन फोकलेन, एक डंपर और ट्रैक्टर जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार शाम शहपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम बेनखेड़ी के समीप नर्मदा नदी के ब्रह्मकुंड घाट पर अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन फोकलेन मशीन, एक डंपर और एक ट्रैक्टर जब्त किया है।

यह कार्रवाई कलेक्टर दीपक सक्सेना को प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई। उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय से चर्चा कर प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित की और मौके पर भेजा। इस टीम में अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पारासर, सीएसपी रांझी सतीश साहू और सीएसपी पाटन लोकेश डाबर शामिल थे।

टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए ब्रह्मकुंड घाट पर अवैध उत्खनन में लिप्त मशीनों और वाहनों को जब्त कर बेलखेड़ा थाना में जमा कराया।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि न सिर्फ अवैध उत्खनन, बल्कि नर्मदा नदी से रेत चोरी का प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post