दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। नगर निगम इंदौर ने मंगलवार को अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। एक ओर जहां स्कीम नंबर 78 में बिना अनुमति बनी पांच मंजिला बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया, वहीं दूसरी ओर आरएनटी मार्ग पर 3000 स्क्वायर फीट में फैले अतिक्रमण को हटाया गया।
स्कीम नंबर 78 में बिना अनुमति बनी पांच मंजिला इमारत तोड़ी गई
जोन 7 के वार्ड 32 में प्लॉट नंबर 238, स्कीम नंबर 78 पर भवन मालिक राजेश कुमार बनवाल द्वारा 1800 स्क्वायर फीट क्षेत्र में बिना निगम स्वीकृति के पांच मंजिला भवन का निर्माण किया गया था। निगम को इसकी शिकायत मिली, जांच में अनियमितता पाई गई और फिर मंगलवार को निगम की 100 सदस्यीय टीम, पुलिस बल, 4 पोकलेन और 1 जेसीबी मशीन के साथ कार्रवाई कर अवैध निर्माण को गिरा दिया गया।
कार्रवाई के दौरान प्रभारी अपर आयुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी अभिषेक सिंह, निरीक्षक पीयूष मावी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आरएनटी मार्ग से हटाया गया 3000 स्क्वायर फीट अतिक्रमण
जोन 11 के वार्ड 55 स्थित 165 आरएनटी मार्ग पर एमओएस क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां अवैध रूप से संचालित की जा रही थीं। नगर निगम ने यहां लगभग 3000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाया। यहां भी निगम की टीम के साथ पुलिस बल तैनात रहा। इस कार्रवाई में भवन अधिकारी गीतेश तिवारी, निरीक्षक जीशान चिश्ती और रिमूवल सुपरवाइजर शुभम गर्दे मौजूद रहे।
कमिश्नर के निर्देश पर चला अभियान
प्रभारी अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि निगम कमिश्नर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। स्कीम 78 में जिस भवन पर कार्रवाई हुई वह G+2 की अनुमति के बावजूद G+4 बना हुआ था। साथ ही एमओएस क्षेत्र को भी कवर कर लिया गया था। आरएनटी मार्ग पर भी अतिक्रमण कर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था।