दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को आठ दिन बीत चुके हैं, जिसमें 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस हमले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) कर रही है। गुरुवार को NIA प्रमुख सदानंद दाते पहलगाम पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण भी करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, NIA की टीम पूरे इलाके की 3डी मैपिंग करेगी, ताकि आतंकी गतिविधियों की बारीक जांच हो सके। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आतंकी कहां से आए और किस रास्ते से फरार हुए।
इस बीच पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर अपनी चौकियों पर फिर से झंडे फहरा दिए हैं। एक दिन पहले ही इन पोस्ट्स से झंडे हटाए गए थे, जिससे यह संकेत मिला था कि कुछ बड़ा चल रहा है। अब दोबारा झंडे फहराने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका से भारत पर 'जिम्मेदारी से पेश आने' और 'बयानबाजी कम करने' का दबाव बनाने की अपील की है। उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से कहा कि भारत के रवैये से क्षेत्रीय हालात और बिगड़ सकते हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पीएम शरीफ और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बातचीत की। उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका खड़ा है।
5 बड़े अपडेट्स:
1. पाक सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर की कई पोस्ट खाली कीं और झंडे भी हटा दिए थे।
2. पीएम मोदी, एस. जयशंकर, NSA डोभाल और आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी की हाई लेवल मीटिंग हुई।
3. सरकार ने NSA बोर्ड का पुनर्गठन किया, पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी को चेयरमैन नियुक्त किया गया।
4. राहुल गांधी ने पीड़ित शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या और परिजनों से मुलाकात की।
5. भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद किया, अब 23 मई तक पाक फ्लाइट्स भारत के आसमान से नहीं गुजरेंगी।