दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में छोटी मगर हैरान करने वाली चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। सिहोरा की बेकरी से रसगुल्ले चोरी के मामले के बाद अब देवताल क्षेत्र में एक किराना दुकान से नमक की पांच बोरियां चोरी हो गईं। यह घटना 30 अप्रैल की सुबह करीब 4:45 बजे हुई, जिसका CCTV फुटेज अब सामने आया है।
CCTV में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक बिना किसी घबराहट के सफेद एक्टिवा से आता है और दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियों को एक-एक कर गाड़ी में रखकर चला जाता है। चोरी की गई बोरियों की कीमत करीब 1,000 रुपए बताई गई है।
दुकान संचालक जयपाल सिंह प्रजापति उर्फ छोटे ने गढ़ा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और CCTV फुटेज पुलिस को सौंपा। जयपाल सिंह ने बताया कि वह सालों से दुकान के बाहर नमक की बोरियां रखते आए हैं, लेकिन इस तरह की घटना पहली बार हुई है।
थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि फुटेज के आधार पर जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।