दैनिक सांध्य बन्धु सिवनी मालवा। बीजेपी नेता कमल रघुवंशी का एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक शादी समारोह के दौरान महिला डांसर से अशोभनीय हरकत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रघुवंशी डांसर को अपनी गोद में बैठाते और उसे चूमने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है, जबकि वायरल बुधवार को हुआ। कार्यक्रम में रघुवंशी समाज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। वीडियो सामने आने के बाद कई लोग कार्यक्रम छोड़कर चले गए और नाराजगी जताई।
नगरपालिका परिषद के बीजेपी पार्षद दीपक बाथव ने इस कृत्य को पार्टी की छवि के खिलाफ बताते हुए कमल रघुवंशी की पार्टी से सदस्यता समाप्त करने की मांग की है। वहीं बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि वे वीडियो की जांच करवाएंगे, उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
कमल रघुवंशी ने सफाई देते हुए कहा, "जिस डांसर को लोग देख रहे हैं, वह तो घर की बेटी जैसी है। मेरा मन पवित्र है, कोई कुछ भी कह सकता है।"
कमल रघुवंशी पूर्व में कांग्रेस में भी सक्रिय रहे हैं। वे किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं और 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट मांगा था। टिकट न मिलने पर चुनाव के बाद बीजेपी में शामिल हो गए। फिलहाल बीजेपी में उनके पास कोई पद नहीं है।
यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और बीजेपी को स्थानीय स्तर पर जवाब देने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।