Jabalpur News: दहेज मांगने पर टूटी शादी, सरकारी शिक्षक समेत 9 पर FIR, दुल्हन ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। त्रिमूर्ति नगर निवासी एक युवती ने शादी से पहले दहेज की मांग को लेकर गोहलपुर थाने में सरकारी शिक्षक शैलेंद्र झारिया समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि सगाई के बाद शैलेंद्र और उसके परिवार ने 11 लाख रुपये नकद और एक लग्जरी कार की मांग की। जब लड़की पक्ष ने असमर्थता जताई, तो रिश्ता तोड़ दिया गया।

शिकायत के अनुसार, 27 अप्रैल को जबलपुर के एक बड़े होटल में सगाई हुई थी और 6 मई को शादी तय थी। लड़की के पिता संतोष झारिया ने सगाई में 2 लाख रुपये नकद, जेवर और कपड़े दिए थे। सगाई के कुछ दिन बाद दूल्हे की मां सरोज झारिया ने फोन कर 11 लाख रुपये और लग्जरी कार की मांग की। उन्होंने कहा कि “मैं सरकारी टीचर हूं, 11 लाख तो बनता है।”

लड़की के परिवार ने समझाने की कोशिश की, लेकिन शैलेंद्र ने शादी से इनकार कर दिया और यह तक कह दिया कि “मैं 6 मई को किसी और से शादी करूंगा।” इस घटनाक्रम के बाद बुधवार रात युवती परिजनों के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने शैलेंद्र झारिया, सरोज झारिया, भगवत झारिया, शिल्पा झारिया, पवन राज, आस्था झारिया, शुभम झारिया, चंद्रिका मेहरा और उमा झारिया के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एसआई संध्या तिवारी ने बताया कि सभी आरोपितों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है और जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post