News Update: एक दर्जन केले के बदले मिला जीवन साथी

दैनिक सांध्य बन्धु जयपुर/जोधपुर। कहते हैं प्यार किसी भी मोड़ पर मिल सकता है, और इस बार यह मोड़ सब्जी मंडी के एक ठेले पर आया। राजस्थान के जोधपुर शहर में एक ऐसी अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है जो लोगों को मुस्कुराने और यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि इंसानियत और सरल भावनाएं ही रिश्तों की असली नींव होती हैं।

यह अनोखी कहानी शुरू होती है एक साधारण दिन से, जब एक महिला बाजार में फल खरीदने निकली थी। वह एक ठेले पर केले खरीद रही थी, लेकिन तभी उसे पता चला कि उसके पैसे कहीं गिर गए हैं। महिला असहाय नजरों से इधर-उधर देखने लगी, तभी ठेले वाले फेरीवाले ने उसकी परेशानी समझते हुए उसे एक दर्जन केले मुफ्त में दे दिए।

उस पल ने महिला के दिल को छू लिया। उसने फेरीवाले का धन्यवाद करते हुए अपना मोबाइल नंबर उसे दे दिया और इस छोटे से परोपकार ने दोनों के बीच संवाद की शुरुआत कर दी। धीरे-धीरे बातों का सिलसिला बढ़ता गया, दिलों की दूरियाँ कम होती गईं और सात महीने के भीतर दोनों के बीच इतना विश्वास और अपनापन बन गया कि उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया।

आज वही फेरीवाला और वह महिला पति-पत्नी के रूप में एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post