MP News: हिंदू बनकर शादी की, निकाह के बाद किया अत्याचार; महिला से मारपीट, जबरन मांस खिलाया, 3 लाख और जेवर भी छीने

दैनिक सांध्य बन्धु छतरपुर। छतरपुर ज़िले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर पहले महिला से प्रेमजाल में फंसाकर मंदिर में शादी की, फिर निकाह कर उसके साथ मारपीट और धर्मांतरण का दबाव बनाया। पीड़ित महिला 14 किलोमीटर पैदल चलकर छत्रसाल चौराहे पहुंची और फिर डायल 100 की मदद से थाने पहुंच पाई।

जबलपुर निवासी 28 वर्षीय महिला की पहली शादी 2015 में दमोह ज़िले में हुई थी। दो बच्चों की मां यह महिला जबलपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां नौकरी करती थी। दिसंबर 2023 में अपने छोटे भाई की शादी में उसकी मुलाकात समीर तिवारी नाम के युवक से हुई। युवक ने खुद को हिंदू बताकर भरोसा जीता और उसे पति से तलाक दिलवाया। इसके बाद अगस्त 2023 में जटाशंकर धाम में हिंदू रीति से शादी की।

कुछ समय बाद महिला को पता चला कि युवक का असली नाम समीर खान है और वह मुस्लिम है। विरोध करने पर समीर ने धर्म का सम्मान करने और मांस न खाने की बात कही। महिला के भरोसा करने पर 13 दिसंबर 2024 को निकाह भी करवा लिया गया।

निकाह के बाद समीर और उसके परिवार ने महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता के मुताबिक, समीर ने उसके साथ मारपीट की, पूजा-पाठ से रोका, जबरन मांस खिलाया और करीब तीन लाख रुपए नकद व कीमती जेवर छीन लिए। साथ ही बाइक, टीवी, कूलर और आईफोन भी खरीदवाए।

महिला का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो समीर ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अब वह दूसरी शादी करेगा। 26 अप्रैल को उसे कमरे में बंद कर दिया गया। किसी तरह वह भाग निकली और गुरुवार सुबह 14 किलोमीटर नंगे पैर चलकर छत्रसाल चौराहे पहुंची। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि महिला की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post