दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जबलपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच और यादव कॉलोनी पुलिस चौकी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात गैंगस्टर लकी पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि यादव कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत जीरो डिग्री मोनालीसा बार के पास एक युवक हथियार के साथ संदिग्ध अवस्था में मौजूद है। मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
आरोपी की पहचान लकी पटेल (22), निवासी कछपुरा, थाना लार्डगंज के रूप में हुई है। उसकी तलाशी लेने पर कमर में दोनों ओर देशी पिस्टल बरामद हुईं, जिनमें एक-एक जिंदा कारतूस लोड था। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी लकी पटेल के खिलाफ पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। थाना लार्डगंज में उस पर हत्या का प्रयास, आदेश का उल्लंघन, मारपीट, आबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे अपराध पंजीबद्ध हैं।